The Spy Review - Tech Reviuw

by - July 27, 2020


The Spy Review - Tech Reviuw 


आप को कुलभूषण जाधव केस याद होगा .....वही रिटायर्ड इंडीयन नेवल ऑफिसर जो पाकिस्तान के बलोचिस्तान में जासूसी के इल्ज़ाम में पकड़ा गया ....जो कि पाकिस्तान में फांसी की सज़ा पाया कनविक्टेड है ।
इसी से मिलती जुलती कहानी इज़रायली ऐस्पियोनेज वैब सीरीज़ 'द स्पाई'  की है जिसे Gideon Raff और  Max Parry ने लिखा और डायरैक्ट किया है ।

साठ के दशक में इज़रायली ऐजैंसी मोसाद किसी को  सीक्रेट एजैंट के तौर पर  सीरिया में बतौर अंडरकवर भेजना चाहती है ताकि वहां की खोजखबर मोसाद को मिलती रहे 
इस काम के लिये एक आम आदमी जो देशभक्ति से ओत प्रोत हो को ढूंढा जाता है 
 ऐली कोहेन नाम का एक आमआदमी इस काम के लिये चुना जाता है जो अपनी बीवी के साथ ज़िंदगी बिता रहा है..... को एस्पियॉनेज के वारफेयर में ट्रेन किया जाता है और अर्जैंटिना की राजधानी ब्यूनस आयरस में बतौर अंडर- कवर एजैंट एक इम्पोर्ट एक्सपोर्ट बिज़नेसमैन के तौर पर कमाल अमीन थाबेत की फर्ज़ी आईडैंटिटी के साथ स्थापित किया जाता है ।
वो वहां सीरियन ऐंबैसी में मेलजोल बढा कर फ्यूचर प्रैसिडेंट जनरल अल हफ़ीज़ से दोस्ताना ताल्लुकात बढाता है ।
फिर in due course  सीरियन कैपीटल दमाश्क में खुद को सैटल कर लेता है जहां वो सीरियन सिक्यूरिटी ऐजेंसी द सैकंड ब्यूरो के हेडक्वार्टर के सामने वाली बिल्डिंग में रहने लग जाता है।
कोहेन खुद को एक सफल बिजनैसमैन के तौर पर सीरिया की हाई एंड सोसाईटी में स्थापित कर लेता है और अहम् सुराग मोर्स कोडिंग के ज़रिये अपने हैंडलर को पहुंचाता रहता है और एक दिन सरकार में Dy Defense minister designate के तौर पर  नियुक्त कर दिया जाता है 
फिर आता है क्लाइमैक्स ........

कोहेन खुद को इस रोल में इतना ढाल लेता है कि वो खुद के असली रूप ऐली कोहेन को भी भूलने लग जाता है। 
पीछे इज़रायल में उस की बीवी को पता ही नहीं होता कि वो एक जासूसी मिशन पर है ।

ऐली कोहेन के रोल में Baron Cohen ने अपना किरदार बाखूब निभाया है जो कि  सैंट्रल रोल में है। 
साठ के दशक की बैकग्राउंड को डायरैक्टर ने शानदार तरीके से उकेरा है 

ये एक रियल लाईफ स्टोरी बताई जाती है जो कि Uri Daan द्वारा लिखी किताब The spy who came from Israel पर आधारित है ।

 यदि आप खुद को एक सीरियन के तौर पर रखते हैं तो आप ऐली कोहेन से नफरत करेंगे और उसे गोली मार देने के तमन्नाई रहेंगे 

On the contrary यदि आप ये सीरिज़ इज़रायली बन कर देखेंगे तो कोहेन पर आप गर्व करेंगे 

सीरीज़ स्लो ज़रूर है मग़र देखने लायक है 

मेरी रेटिंग 8/10

You May Also Like

0 comments

Please do not enter any spam link in the comment box.