Peninsula Review - Tech Reviuw

by - July 29, 2020



Peninsula Review - Tech Reviuw


नमस्कार मित्रो,
दो दिन पहले साउथ कोरिया की हॉरर फ़िल्म "Peninsula" देखी.इसी मंथ 15 जुलाई को रिलीज़ हुई यह फ़िल्म साल 2016 में आयी "Train To Busan" का अगला भाग है जिसमे कोरिया में पेनिनसुला शहर में हुए हादसे की आगे की कहानी के बारे में बताया गया है.
फ़िल्म की कहानी शुरू होती है हांगकांग में शरणार्थी बनकर बदतर जिंदगी जी रहे कुछ लोगो से जिन्हे मौका मिलता है अपनी ज़िन्दगी को बेहतर बनाने और शान से रहने का.इसके बदले उन्हें पेनिनसुला वापस जाना है और 20 मिलियन डॉलर से भरा पैसो का ट्रक लेकर आना है.समस्या ये है की पेनिनसुला में हुए हादसे के बाद वहा की  ज़मीन में ज़िंदा मुर्दा लाशें बसती है और वहा जाने वाला वापस लौट कर नहीं आ पाता.फिर क्या हुआ?क्या वो लोग पेनिनसुला से ज़िंदा बचकर आ पाए?क्या हुआ था पेनिनसुला में?20 मिलियन के लालच में लोगो को क्या क्या दिक्कतों का सामना करना पड़ा?जानने के लिए आपको ये फ़िल्म देखनी होंगी.
फ़िल्म की कहानी की बात करें तो वही से शुरू होती है जहा पहली फ़िल्म ख़त्म हुई थी.उस हादसे के बाद वहा के लोगो का क्या हुआ?फ़िल्म इसी कहानी को आगे बढाती है.फ़िल्म ठीक ठाक है लेकिन पिछली फ़िल्म के मुकाबले कही नहीं ठहरती.अगर पुरानी फ़िल्म आपको याद है तो इसका मज़ा आपको किरकिरा सा लगेगा.फ़िल्म में कही कही पे डर जरूर है लेकिन कही कही पे फ़िल्म बोरिंग भी लगती है.कुल मिलाकर फ़िल्म औसत है और एक बार देख सकते है.
क्यों देखें-अगर ज़ोंबी फिल्मो के शौक़ीन हो और काफ़ी टाइम से ऐसी कोई फ़िल्म ना देखी हो.
क्यों ना देखें-अगर पहले पार्ट से तुलना करते हुए इससे ज्यादा उमीदें लगा रहे हो.
रेटिंग-5/10

You May Also Like

0 comments

Please do not enter any spam link in the comment box.