Love Aajkal Review in Hindi - Tech Reviuw
नमस्कार मित्रो,
कल एक बाॅलीवुड फिल्म ''Love Aajkal'' देखी।हाल ही में रीलिज हुई यह रोमाँटिक फिल्म सजी है ''कार्तिक आर्यन'', ''सारा अली खान'' और ''रणदीप हूडा'' जैसे सितारों से।2009 में रीलिज हुई ''Love Aajkal'' से इसका कुछ भी लेना देना नहीं है।
फिल्म की कहानी शुरू होती है ''जोई'' नाम की कंफ्यूज लङकी से जो कैरियर से लेकर रिलेशनशिप तक हर बात में कंफ्यूज रहती है।'रघु'' एक सुलझा हुआ सीधा इंसान है और ''जोई'' से प्यार करता है।अपनी जिंदगी की कश्मकश में उलझी ''जोई'' उसके प्यार से दूर भागने लगती है तब ''वीर'' अपने प्यार की कहानी ''जोई'' को सुनाता है जिससे उसे प्यार पर भरोसा हो सके।अब एक तरफ ''जोई'' के सामने है उसकी सपनों की जाॅब जिसके लिए वो सालों से मेहनत कर रही थी तो दूसरी तरफ है सीधे सच्चे इंसान ''रघु'' का प्यार।
आगे क्या हुआ?क्या ''जोई'' ''रघु'' का प्यार समझ पाई?क्या ''वीर'' की कहानी सुनकर उसे प्यार पर भरोसा हुआ? दोनों तरफ उलझी ''जोई'' ने क्या चुना?इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए फिल्म जरूर देखें।
बात करते हैं फिल्म की तो कहानी औसत है।ऐसी कहानियों वाली फिल्में आप पहले भी देख चुके हो।एक्टिंग की बात करें इस बार बाजी मारी है ''सारा'' ने सबसे फूहङ एक्टिंग करने में।उनको देखकर ऐसा लगता है जैसे अपने घर में बैठ कर बोल रही हों।''कार्तिक'' का डबल रोल है जिसमें ''रघु'' तो फिर भी ठीक लगा पर यंग ''वीर'' समझ नहीं आया।ऐसा लग रहा कि सीरीयस रोल के चक्कर में अपने डाॅयलाग भूलते जा रहे।''रणदीप'' अपने रोल में सही हैं और पूरी फिल्म में उनका काम ही सराहनीय है।फिल्म का गीत संगीत साधारण है और पुराने गानों का रीमिक्स बनाकर उन्हें भुनाने की कोशिश की गई है।सिनेमा हाल से निकलने के बाद आपको शायद ही कोई गीत याद रहे।कुल मिलाकर फिल्म औसत है।अगर इस वैलेंटाइन आपका ब्रेकअप हुआ हो तो इस फिल्म को देखकर आप थोङा दर्द और ले सकते हैं।
रेटिंग-4/10
क्यों देखें-अगर और कोई फिल्म न लगी हो सिनेमा हाल में।
क्यों न देखें-अगर पुरानी वाली ''Love Aajkal'' से इसकी तुलना कर रहे हों।


2 comments
Nice review
ReplyDeleteThnks
DeletePlease do not enter any spam link in the comment box.