Storage 24 movie review in hindi - Tech Reviuw

by - February 15, 2020


नमस्कार मित्रों,
कल एक हाॅलीवुड फिल्म ''Storage 24'' देखी।साइंस फिक्शन हाॅरर जेनर पे बनी यह फिल्म एक औसत दर्जे की हाॅलीवुड फिल्म है।


फिल्म की कहानी शुरू होती है लंदन के एक कार्गो प्लेन के क्रेश होने से।कुछ तकनीकी कारणों की वजह से उस पूरे एरिया की बिजली चली जाती है जिस वजह से वहाँ के storage 24 नाम की जगह पर दरवाजे बंद होने के कारण अंदर कुछ लोग फँस जाते हैं।बिल्डिंग के दरवाजे को खोलने और बाहर निकलने की कोशिश में लगे लोगों को पता चलता है कि बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप पङ चुकी है और बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता यही है कि बेसमेंट में जाकर बिल्डिंग की बिजली की फाल्ट को दूरस्त करना।बेसमेंट में गङबङ का पता लगाने गये मैकेनिक जब देर तक वापस नहीं आते तब उनकी तलाश में बाकी लोग निकलते हैं और सामने जो मंजर आता है उसको देखकर सबके होश उङ जाते हैं।उन्हें पता चलता है कि उनके अलावा भी कोई और वहाँ है जो एक एक करके सभी लोगों को खत्म कर रहा है।क्या था वो?क्या वो लोग बाहर निकल पाए?कार्गो प्लेन का क्या रहस्य था?
फिल्म की बात करें तो यह बहुत अच्छी नहीं है लेकिन निराश भी नहीं करती।अगर आपने हाॅलीवुड की टीवी फिल्में देखी हैं तो इसको देखने पे कुछ-कुछ वैसा ही फील होगा।कुल मिलाकर एक औसत फिल्म बनी है जो एक बार देखी जा सकती है।
रेटिंग-4.5/10
क्यों देखें-अगर ठीक ठाक साइंस फिक्शन हाॅरर फिल्म देखने का समय हो।
क्यों न देखें-अगर फिल्म देखने के अलावा और कोई प्लान हो।

अगर आप इस मूवी को देख चुके है तो आप को ये मूवी कैसी लगी Comment ज़रूर करे

You May Also Like

0 comments

Please do not enter any spam link in the comment box.