Funny People Review - Tech Reviuw

by - January 02, 2020

Funny People Review - Tech Reviuw

Funny People Review - Tech Reviuw 



नमस्कार मित्रों,
कल एक हाॅलीवुड काॅमेडी फिल्म ''Funny People'' देखी।''Adam Sandler, Seth Rogan और Leslie Mann'' जैसे बङे फिल्मी सितारों से सजी यह फिल्म औसत दर्जे की काॅमेडी ड्रामा है।
फिल्म की कहानी है एक प्रसिद्ध काॅमेडियन ''George Simons'' की जिसको अपनी गंभीर जानलेवा बीमारी के बारे में पता चलता है।सवभाव से मतलबी और अकेला रहने वाला ''George'' अपने आखिरी दिनों में कुछ अच्छा करने की चाहत से एक जूनियर काॅमेडियन ''Ira Wright'' को अपना असिस्टेंट बना लेता है।
जिंदगी के आखिरी दिन गिन रहा ''George'' अपने असिस्टेंट ''Ira'' को अपनी बीमारी के बारे में बता देता है।उसका अकेलापन दूर करने के लिए ''Ira'' उसको उसके सगे सम्बंधियों को उसकी बीमारी के बारे में बताने की सलाह देता है।उसके कहे अनुसार ''George'' वैसा ही करता है और अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड ''Laura'' को वापस अपनी जिंदगी में ले आता है।अपनी फैमिली के साथ समय बिताने लगता है।अपने पुराने दोस्तों से बात करने लगता है।उसके जिस स्वार्थीपने ओर घमंड की वजह से लोग उसको छोङकर गये थे वो उसकी बीमारी के बारे में जानकर फिरसे उससे प्यार करने लगते हैं।
कहानी में नया मोङ आता है जब George को पता चलता है कि वो अब ठीक हो रहा है।क्या वो अपने फिर से स्वस्थ होने की खबर सबको बता पाएगा?क्या उसके ठीक होने की खबर से लोग उसको फिर छोङकर चले जाएँगे?ये सब जानने के लिए फिल्म जरूर देखें।
रेटिंग-5/10
क्यों देखें-अगर हल्की फुल्की काॅमेडी ड्रामा फिल्म देखने का समय हो।
क्यों न देखें-अगर Adam Sandler से ज्यादा उम्मीदें लगा ली हों।

अगर आप इस मूवी को देख चुके है तो आप को ये मूवी कैसी लगी Comment ज़रूर करे

You May Also Like

0 comments

Please do not enter any spam link in the comment box.