Last Christmas Review - Tech Reviuw
Last Christmas Review - Tech Reviuw
नमस्कार मित्रों,
कल रात हाॅलीवुड की एक शानदार रोमाँटिक ड्रामा फिल्म ''Last Christmas'' देखी।बहुत समय बाद किसी फिल्म में इतने इमोशन्स देखे हैं।क्रिसमस पे बनी फिल्में हमेशा मेरे दिल के करीब रहती हैं और अगर रोमाँटिक भी हो तो सोने पे सुहागा होने जैसा है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये कहानी है एक लङकी ''Kat'' की जो अपने साथ हुए एक हादसे के बाद से lonely और depressed है।एक गिफ्ट शाॅप में काम करती है और किसी से कोई खास मतलब नहीं रखती।अकेली और तन्हा जिंदगी बिताने वाली ''Kat'' की मुलाकात होती है बिंदास दिल और खुशमिजाज रहने वाले लङके ''Tom'' से।उसके आने से ''Kat'' की जिंदगी बदल जाती है और वो उससे प्यार करने लगती है।इसी बीच कहानी में नया मोङ आता है और ''Kat'' के प्रपोज करने से पहले ''tom'' गायब हो जाता है।
कहाँ चला गया है वो?क्या ''Kat'' कभी अपने प्यार के बारे में बता पाएगी?क्या उसका प्यार वापस आएगा?
इन सवालों के जवाब आपको पता करने हैं तो यह अनोखी लव स्टोरी जरूर देखें।
फिल्म अच्छी बनी है और कहीं कहीं पे आपको रूलाती भी है।सबसे ज्यादा बुरा लगता है जब ''Tom'' का राज पता चलता है।आखिर के कुछ सीन्स आपको बेहद इमोशनल कर सकते हैं।फिल्म जरूर देखें।
रेटिंग-7.5/10
क्यों देखें-अगर रोमाँटिक फिल्म के साथ इमोशनली ड्रामा फिल्मों में शौक रखते हों।
क्यों न देखें-अगर ड्रामा फिल्मों से आपको एलर्जी हो।
अगर आप इस मूवी को देख चुके है तो आप को ये मूवी कैसी लगी Comment ज़रूर करे
अगर आप इस मूवी को देख चुके है तो आप को ये मूवी कैसी लगी Comment ज़रूर करे


0 comments
Please do not enter any spam link in the comment box.