Countdown Review - Tech Reviuw
Countdown Review - Tech Reviuw
नमस्कार मित्रों,
अभी कुछ देर पहले एक बेहतरीन हाॅलीवुड फिल्म ''Countdown'' देखी।हाॅरर जेनर पे बनी यह फिल्म बेहद अच्छी बनी है।काफी समय बाद कुछ नया देखने को मिला।
फिल्म की कहानी है एक इंडिपेडेंट नर्स ''Quinn'' की जिसे अपने मरीज से एक रहस्यमयी और डरावनी मोबाइल एप के बारे में पता चलता है।एप जिसका नाम countdown है वो बताती है कि उसका यूजर कितने सालों,दिनों या घंटों में मरेगा।बात को मजाक में लेते हुए वो एप को इंस्टाल कर लेती है और मोबाइल स्क्रीन पर अपनी मौत का समय देखकर डर जाती है।एप का शिकार हो चुके बाकी लोगों की तरह उसके साथ भी डरावनी घटनाएँ होने लगती हैं।''Quinn'' को पता चलता है कि उसकी तरह ही उसकी छोटी बहन ''Jordan'' और एक अनजान शख्स ''Matt'' ने भी उस एप को इंस्टाल किया है।तीनों के पास अपनी मौत को रोकने के लिए कुछ ही घंटे हैं।क्या वो तीनों अपनी मौत को टाल पाए?उस डरावनी एप की क्या कहानी थी?कौन-कौध उसका शिकार बना?जानने के लिए फिल्म जरूर देखें।
फिल्म अच्छी बनी है और कहीं-कहीं पे कुछ दृश्य बेहद डरावने बने हैं।बाथरूम में ''Matt'' का अँधेरे में फँसना हो या ''Quinn'' के मरीज का हाॅस्पिटल में लाइट चले जाने पर अकेले बंद हो जाने का,देखकर डर का माहौल बनता है।
रेटिंग-8/10
क्यों देखें-अगर हाॅरर फिल्मों के अच्छे खासे शौकीन हों।
क्यों न देखें-अगर किसी तरह का लाॅजिक लेकर देखने जा रहे हों।
अगर आप इस मूवी को देख चुके है तो आप को ये मूवी कैसी लगी Comment ज़रूर करे
अगर आप इस मूवी को देख चुके है तो आप को ये मूवी कैसी लगी Comment ज़रूर करे


0 comments
Please do not enter any spam link in the comment box.