Ip Man 4 Review - Tech Reviuw
नमस्कार मित्रो,
कल रात हांगकांग की एक बेहतरीन एक्शन फ़िल्म "Ip Man-4:the finale" फिर से देखी.कुछ फिल्में इतनी बढ़िया होती है कि आप बार बार देखने पर भी बोर नहीं होते.ये फ़िल्म पहले भी देख चूका हु लेकिन दोस्त से इसकी बात छिड़ने पर इसको फिर से देखने का मन हुआ तो कल वो इच्छा भी पूरी कर ली.साल 2019 में आयी यह फ़िल्म ग्रैंड मास्टर "आईपी मैन श्रृंखला" की चौथी और आखिरी फ़िल्म है.अगर आपने इससे पहले की बाक़ी 3 फिल्में नहीं देखी है तो पहले वो जरूर देख लें.फ़िल्म में काम किया है "Donnie Yen", "Scott adkins","Wu Yue" ने और यह मार्शल आर्ट पर बनी एक बढ़िया एक्शन फ़िल्म है.
फ़िल्म की कहानी है मार्शल आर्ट के मास्टर "आईपी मैन" की जिनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है और उन्हें अपनी कैंसर की बीमारी के बारे में पता चलता है.अपने बेटे के स्कूल से निकाले जाने के बाद "आईपी मैन" सेन फ्रांसिस्को के बड़े स्कूलों में उसके एडमिशन कराने के लिए निकल पड़ता है.वहा उनकी मुलाक़ात होती है अपने स्टूडेंट "ब्रूस ली" से जो उनकी मार्शल आर्ट्स को वहा के लोगो को सिखा रहा है और इस कला पर इंग्लिश में एक किताब भी लिख रहा है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग मार्शल आर्ट की इस विद्या के बारे में जान सके."ब्रूस" के इस प्रयास से वहा के स्थानीय मार्शल आर्ट असोसिएशन के लोग और उनके अध्यक्ष "वान" खासे नाराज़ है.इधर "आईपी मैन" को अपने बेटे के स्कूल में दाखिले के लिए स्थानीय असोसिएशन के रेफरल पत्र की आवश्यकता है.लेकिन "ब्रूस" के प्रति नाराज़गी के चलते "वान" उसे "आईपी मैन" को देने से मना कर देता है.स्कूल में "वान" की बेटी को नस्ली भेदभाव के चलते उसकी क्लासमेट "बेकी" और दोस्त लडके मिलकर परेशान करते है जिनसे "आईपी मैन" उसको बचा लेते है.जबकि "बेकी" अपने पिता से झूठ बोलती है कि "वान" की लड़की ने उल्टा उसको परेशान किया हुआ है.इस बात से क्रोधित होकर "बेकी" का पिता "वॉल्टर" जो INS में एक अधिकारी है, "वान" की मार्शल आर्ट संस्था पर आरोप लगाता है और उससे जुड़े सभी चीनियों के खात्मे के पीछे पड़ जाता है.दूसरी तरफ अमेरिका के मरीन सिपाही "गेडेस" जो कराटे विद्या में दक्ष है, चीनियों के मार्शल आर्ट को कुछ नहीं समझता.मरीन का ही एक अन्य सिपाही "हार्टमैन" जो "ब्रूस" का शिष्य है वो अपने मास्टर की सिखाई मार्शल आर्ट को मरीन में युद्ध कला के तौर पर शामिल करना चाहता है लेकिन "गेडेस" को ये पसंद नहीं इसलिए वो मार्शल आर्ट के मास्टर्स को ढूंढ़ कर उनको मारना चाहता है.फिर क्या हुआ?क्या "आईपी मैन" अपने बेटे के लिए असोसिएशन का रेफरल पत्र प्राप्त कर पाया?क्या "वॉल्टर" से दुश्मनी "वान" को भारी पड़ी?क्या "गेडेस" चीनी मास्टर्स को ढूंढ कर मार पाया?जानने के लिए आपको ये बढ़िया फ़िल्म देखनी होंगी.
फ़िल्म की कहानी अच्छी है और अगर एमोशनली देखा जाये तो संक्षिप्त में एक पिता का अपने बेटे के लिए प्यार दिखाती है.एक्शन दृश्यों की बात करें तो पिछली फिल्मो की तरह इस फ़िल्म के एक्शन दृश्य भी कमाल के है और कही कही पे आपको मंत्र मुँह कर देंगे.अगर आपने "डोनी" की फिल्में देखी है तो उनके अभिनय की तारीफ किये बिना रह नहीं पाएंगे.ख़तरनाक मरीन ऑफिसर बने "स्कॉट" भी बहुत बढ़िया लगे है जिनका कराटे देखकर आपको तालिया बजाने पर मजबूर होना पड़ेगा.कुल मिलाकर फ़िल्म बेहद अच्छी है और जरूर देखनी चाहिए.
क्यों देखें-अगर एक बेहतरीन मार्शल आर्ट फ़िल्म देखने की उम्मीद करते हो.
क्यों ना देखें-अगर अभी भी #boycuttchina वाला सिद्धांत अपना रहे हो.
रेटिंग-7.5/10


0 comments
Please do not enter any spam link in the comment box.