Swamp Thing Review - Tech Reviuw

by - July 18, 2020


Swamp Thing Review - Tech Reviuw



नमस्कार मित्रो,
कल रात अमेरिकन वेब सीरीज "The Swamp Thing" ख़त्म की.एक दोस्त ने इसके लिए बहुत आग्रह किया था जिसका ट्रेलर देखने के बाद खुद को रोक नहीं पाया.उम्मीदों पर खरी उतरती ये वेब सीरीज साल 2019 में रिलीज़ हुई थी जिसका सिर्फ एक सीजन आया है और 45-60 मिनट के कुल 10 एपिसोड है.सीरीज डीसी कॉमिक्स के किरदार "Swamp Thing" पर बेस्ड है.कॉमिक्स पढ़ने वालो दोस्तों को ये और भी ज्यादा पसंद आएगी.
कहानी शुरू होती है "मराइस" शहर में फैलने वाली एक रहस्यमय संक्रामक बीमारी से जिसके बारे में अंदेशा है कि ये शहर के बाहर बने दलदल और उसमे निकलने वाली गैसों से शुरू हुई है.जांच के लिए "डॉ एबी" के अंडर में एक टीम भेजी जाती है जो इस बीमारी के कारण का पता लगा सके."एबी" जो इसी शहर की रहने वाली है, अपने पुराने दोस्त पुलिस अफसर "मैथ्यू",रिपोर्टर फ्रेंड "लिज़" के साथ इस केस की तहकीकात करती है जहा उसे साइंटिस्ट "एलेक" मिलता है."एलेक" पहले से इस केस पर लगा हुआ है जिसको लगता है दलदल में कुछ रहस्यमयी घटनाये हो रही है और यही घटनाये शहर में आने वाली बीमारी और मौतों का कारण है.छानबीन करते हुए "एलेक" एक रात दुर्घटना का शिकार होकर मारा जाता है और "एबी" के लिए कई सवाल छोड़ जाता है.इधर बीमार हुए मरीज़ रहस्यमयी व्यवहार कर रहे है जबकि दलदल में एक नयी ज़िन्दगी फिर से पनपने की कोशिश कर रही है.फिर क्या हुआ?क्या "एलेक" का अंदाजा सही था?क्या शहर की हालत का जिम्मेदार वो दलदल था?क्या "एबी" अपने लोगो को बचा पायी?जानने के लिए आपको ये बेहतरीन सीरीज देखनी होंगी.
कहानी की बात करें तो बहुत अच्छी है और पूरी सीरीज में एक थ्रिल बना रहता है.हर एपिसोड जो लास्ट में ढेर सारे सवाल छोड़ जाता है, एक ना एक सस्पेंस बनाये रखता है.उससे भी बढ़िया बात इसके फिल्माए गए सीन है जो ज्यादातर अँधेरे में और दलदल के किनारे लिए गए है और देखने वाले को अंदर तक रोमांचित करते है.फ़िल्म के कलाकारों की बात करें तो "एलेक" बने "एंडी" पूरी संजीदगी से अपना किरदार करते है, जबकि "एबी" बनी "क्रिस्टल" बहुत मासूम लगती है.कभी विलन और कभी मददगार लगते बिसनेसमैन बने "विल" बढ़िया लगते है और अपनी दोस्त के लिए बहादुरी से लड़ने वाली पत्रकार बनी "लिज़" यानि "मारिया" दमदार अभिनय करती है.कुल मिलाकर सीरीज बेहद अच्छी है और अगर ध्यान से और पूरे धैर्य के साथ देखी जाये तो आपको बेहद पसंद आएगी.एक बार जरूर देखें.
क्यों देखें-अगर वेब सीरीज देखने में खासा दिलचस्पी रखते हो.
क्यों ना देखें-अगर मोबाइल में या छोटे टीवी पर इसको देखने का मन बना रहे हो.
रेटिंग-8/10

You May Also Like

0 comments

Please do not enter any spam link in the comment box.