Power Rangers Movie Review - Tech Reviuw

by - March 04, 2020

Power Rangers Movie Review - Tech Reviuw

Power Rangers Movie Review - Tech Reviuw 



कल रात बहोत ही अच्छी मूवी Power Rangers देखी, मूवी मे बहोत ही मज़ा आया, पहले वाले Power Ranger (TV Shows) से बहोत ही अलग है, इस मूवी का गेन्रे है Action,Adventure,Sci-Fi तो पहले बात करेंगे Action Scenes की तो Action Scenes अच्छी तरीके से बनाये गये है, मूवी की स्टोरी भी ठीक ठाक है वही जो हर Power Pangers Movies या TV Shows मे होती है,और एक बात बताऊ की इस मूवी के हर सिन को बारीकी से बनाया गया है इस लिये मूवी मे ज्यादा मज़ा आया, तो अब बढ़ते है स्टोरी पर तो स्टोरी मे कुछ इस तरा बताया गया है कि एक लड़का जिसका नाम Jeson है उसे उसका दोस्त Billy एक Gold Mine मे लेके जाता है कुछ research करने और वहा उन्हे एक और लड़का मिलता है जिसका नाम Jack होता है फिर वहा और दो लडकिया आजाती है फिर Billy जो research मे लगा रहता है वो Gold Mine मे एक धमाका करता जिसकी वजासे उन्हे अजीब तरह के Stones मिलते है धमाके की आवाज सुनकर पुलिस वहा आ जाती है और उन्हे रोकने की कोशिश करती है लेकिन वो पाचो वहा से Billy की Van मे वहा से भागने की कोशिश करते है और वो ट्रेन से टकरा जाते है।
फिर कहानी मे आता है ट्विस्ट वो ट्विस्ट जान्ने के लिये आप को देखनी पढेंगी Power Rangers मूवी।



तो अब बात करेंगे Rita Repulsa यानी Villein की, तो Rita को मूवी के Starting मे ही मरते दिखा दिया है वो इस तरह की Zordon जो पहले का Red Ranger था वो उसे मार देता है क्यू के रीता को शक्तियो का लालच था, फिर कई सधियो बाद Villein यानी Rita की लाश Jeson के पापा को मिलती है, वो फिर से जिन्दा हो जाती है और क्रिस्टल को धुंध्ने मे लग जाती है,क्रिस्टल जिससे धरती का विनाश भी हो सख्ता है और एक नई दुनिया भी बनायी जा सख्ती है,इस लिये वो क्रिस्टल को धून्ध्ती है लेकिन इस सधी के Power Rangers का उससे पता चल जाता है।
उसे ये भी पता है की Power Rangers मेसे एक को क्रिस्टल का पता मालुम है।

1:) क्या वो क्रिस्टल हासिल कर लेंगी 
2:) क्या वो power rangers को मार देंगी
3:) क्या Zordon भी फिर से जिन्दा होंगा

इन सब सवालो के जवाब जान्ने के लिये एक बार ज़रूर देखे Power Rangers 

क्यू देखे :-) अगर आप को एक बहोत ही अच्छी मूवी को मिस नही करना चाहते है तो

इस मूवी को online देखने के लिये यहा क्लिक करे

क्यू न देखे :-) अगर आप को सुपर हीरोस की मूवी पसंद ना होतो


अगर आप इस मूवी को देख चुके है तो आप को ये मूवी कैसी लगी Comment ज़रूर करे

You May Also Like

0 comments

Please do not enter any spam link in the comment box.