Commando 3 Review - Tech Reviuw

by - March 05, 2020


Commando 3 Review - Tech Reviuw 


नमस्कार मित्रो, 
अभी थोड़ी देर पहले एक बॉलीवुड फ़िल्म Commando-3 देखि.साल 2019 में आयी यह फ़िल्म एक्शन फ़िल्म है और कमांडो फ्रैंचाइज़ी की 3rd फ़िल्म है.फ़िल्म के सितारे है ''विधुत जम्वाल'' ,''अदा शर्मा'' ,''अंगिरा धार'' और ''गुलशन''.
फ़िल्म का इसके पहले पार्ट से तो बिलकुल भी लिंक नहीं है पर दूसरे पार्ट्स की कुछ झलक आपको इसमें दिख सकती है.
फ़िल्म की कहानी शुरू होती है एक अनजान वीडियो मैसेज से जिसको देख कर भारत के युवा नफरत का शिकार हो रहा है और भारत की बर्बादी करने के लिए तैयार हो रहा है.खबर पता चलती है के आने वाले दिनों में दिवाली पर बहुत बड़ा धमाका होने वाला है जो भारत के लोगो को दहला कर रख देगा.कोई बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है जिससे बहुत बड़ी तबाही होने वाली है.भारतीय जासूस ''Karanveer'' और उसकी टीम को मिशन दिया जाता है भारत में होने वाली बर्बादी को रोकने का.छानबीन में ''Karan'' को पता चलता है के इस तबाही के तार लंदन से जुड़े हुए है.फिर शुरू होता है उसका मिशन जिसके सफल होने पर है भारत में अमन चैन का होना और फ़ैल होने पर है लाखो करोडो मासूमो की मौत.क्या हुआ? क्या ''Karan'' इस तबाही को रोक पाया?क्या था वो मैसेज जिसको देख कर लोगों के मन में नफरत पनप रही थी भारत के लिए?क्या ''Karan'' का मिशन पूरा हो पाया? जानने के लिए यह फ़िल्म जरूर देखें ।


फ़िल्म अच्छी बनी है और एक्शन पसंद करने वालो को पसंद भी आएगी.थोड़ा देशभक्ति का तड़का भी डाला गया है जो अच्छा लगेगा.''Karanveer'' बने ''विधुत जम्वाल'' बढ़िया लगते है और उनका ऐटिटूड आपको सीटी मरने पे मजबूर कर देगा.''विधुत'' की एक्टिंग अच्छी है पर उनका एक्शन आपको बेहद पसंद आएगा.''Karan'' की असिस्टेंट बनी ''भावना'' यानि ''अदा शर्मा'' खूबसूरत लगी है पर बोलचाल में कही कही पे ओवर लगती है.मतलब ऑडियंस को हँसाने के लिए या कूल देखने के लिए विदेश में आपको मुम्बइया चाल वाली एक्टिंग दिखानी जरुरी है क्या? विलन बने ''गुलशन'' बहुत बढ़िया लगते है और उनका काम काबिले तारीफ है.
कुल मिलाकर फ़िल्म अच्छी है और एक बार देखि जा सकती है.फ़िल्म निराश नहीं करेगी.


बिच मे दखल देने के लिये माफी चहाता हू एक बात बतानी है, अगर आप को ये मूवी अच्छी या जैसी भी लगी हो आप कमेंट मे अच्छे से बताये और बात करे इस रिव्यू की तो भाई ये रिव्यू जिसने भी लिखा हो उसे मूवी के बारे मे जो भी लगा उन्होने बता दिया,अगर आप को ये रिव्यू पसंद नही आता है तो आप अपना रिव्यू Contact Us के page पर जाके कमेंट कर सख्ते


क्यों देखें-अगर बॉलीवुड में काफ़ी समय से कोई एक्शन फ़िल्म ना देखि हो.
क्यों ना देखें-अगर साउथ फिल्मो का एक्शन आपको ज्यादा पसंद हो.
रेटिंग-5.5/10

अगर आप इस मूवी को देख चुके है तो आप को ये मूवी कैसी लगी Comment ज़रूर करे

You May Also Like

0 comments

Please do not enter any spam link in the comment box.