Cupid movie review - Tech Reviuw

by - February 15, 2020



नमस्कार मित्रो,
कल रात एक हाॅलीवुड फिल्म ''Cupid'' देखी।इसी साल रीलिज हुई यह फिल्म हाॅरर जेनर पे बनी एक ठीक ठाक औसत फिल्म है।
फिल्म की कहानी है ''Faye'' नाम की लङकी की जो अपने टीचर ''Duncan'' से एकतरफा प्यार करती है और उसे अपनी तरफ रिझाने के लिए काले जादू का इस्तेमाल करती है जो असर नहीं करता।दूसरी तरफ ''Duncan'' स्कूल की एक दूसरी टीचर ''Helen'' से प्यार करता है।वैलेंटाइन का दिन आता है और ''Faye'' अपने टीचर से अपने प्यार का इजहार कर देती है(यह सोचकर कि उसके जादू के असर से ''Duncan'' भी उससे प्यार करने लगेगा)।स्कूल की कुछ लङकियाँ यह देख लेती हैं और पूरे स्कूल के सामने उसके साथ बेहूदा मजाक करती हैं।जिस वजह से ''Faye'' को शर्मिंदा होना पङता है और वो सबसे नाराज हो जाती है।गुस्से और दुख से भरी Faye अनजाने में बदला लेने के लिए एक प्राचीन शैतान Cupid को जगा देती है।अब जहाँ एक तरफ पूरा स्कूल वैलेंटाइन की तैयारियों में लगा है वहीं दूसरी तरफ खून के प्यासे शैतान ''Cupid'' का खतरा स्कूल पर मँडरा रहा है।
फिर क्या हुआ?कौन था ये रहस्यमयी शैतान ?क्या Faye अपना बदला ले पाई?क्या स्कूल के लोग अपनी जान बचा पाए?यह सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
फिल्म औसत बनी है लेकिन कहीं कहीं पर डराती भी है।Cupid नाम के शैतान की कहानी दिलचस्प है लेकिन इसको और अच्छे से फिल्माया जा सकता था।कुछ सीन्स में जहाँ डर लगता है वहीं कुछ जगह आपको पलकें भी झपकानी पङ सकती हैं।फिल्म के पीछे बैकग्राउंड संगीत बजता रहता है जो अच्छा है और थोङा डरावना भी।कुल मिलाकर एक बार देखी जा सकती है।
रेटिंग-4.5/10
क्यों देखें-अगर सिर्फ फिल्म देखने से मतलब हो।
क्यों न देखें-अगर फिल्म देखने की अच्छी पकङ हो।

अगर आप इस मूवी को देख चुके है तो आप को ये मूवी कैसी लगी Comment ज़रूर करे

You May Also Like

0 comments

Please do not enter any spam link in the comment box.