Turbo Movie Review - Tech Reviuw
Turbo Movie Review - Tech Reviuw
हेल्लो दोस्तो, आज हम बात करेंगे एक बहोत ही प्रेरणा दायक मूवी Turbo के बारे में, जिसमें हमें बताया गया है कि कभी भी हार नहीं मानना चाहिए,अगर आप को फैमिली मूवीज़ पसंद है तो आप इसे एक बार जरूर देखे क्यों के इस मूवी में है,Adventure,Comedy,Racing इस वजह से इस मूवी को IMDB ने 10 मेसे 6.4 रेटिंग दी है, और एक बात इस मूवी का जो मैन कैरेक्टर है जिसका नाम है Turbo उसकी आवाज़ Ryan Reynolds ने दी है, हा आप ने सही पड़ा वहीं Ryan Reynolds जिसने देडपूल मूवी में जान दालदी थी और उसके बाद Chet की आवाज़ Paul Giamatti ने दी है, Tito की आवाज़ Michael Peno ने दी है, अब बात करते है स्टोरी की तो होता कुछ ऐसा है कि एक स्नैल है जिसका नाम है Turbo उसे कार रेसिंग का बहोत शोक होता है पर वो एक स्नेल होने के कारण वो बहोत ही स्लो है पर एक रात वो स्ट्रीट रेसिंग देखते देखते एक कार के ऊपर चला जाता है फिर कार कि रफ्तार ज़्यादा होने की वजह से हवा ज़्यादा आती है और Turbo इंजन में पहोच जाता है और ड्राइव Nitrous Oxide जिससे कार ज़्यादा फास्ट दौड़ती है वो इंजन में चोड देता है इस वजह से turbo को सुपर स्पीड की पावर मिल जाती है, और वो बन जाता है World Fastest Snail 🐌, फिर उसे और उसके बड़े भाई की उनके गार्डन जहा पर वो रहेते थे वहां से निकाल दिया जाता है, उसी पल उसके भाई को एक कव्वा उड़ा कर ले जाता है फिर Turbo उसे बचा लेता है और वहा पर एक आदमी इसे पकड़ लेता है, तो क्या वो आदमी उसे मार देंगा या उसके साथ क्या करेगा ये सब जानने के लिए देखे Turbo.
Note :- ये मूवी आप फैमिली के साथ भी देख सकते है और अगर आप को एनिमेटेड मूवीज़ पसंद है तो ये आप को जरूर देखना चाहिए और कुछ कुछ लोगो को ये पसंद नहीं आ सकती है क्यों इस मूवी में कहीं कहीं पर इमोश्नल सिन भी है.


0 comments
Please do not enter any spam link in the comment box.