Redmi Note 8 Pro VS Redmi Note 9 Pro Comparison

by - March 19, 2020

Redmi Note 8 Pro VS Redmi Note 9 Pro Comparison


आप बहोत ज्यादा कनफ्यूज़ हो रहे होंगे की Redmi का ही तो फोन लेना है तो दोनो मेसे कोनसा फोन ले, तो आईये आज हम बात करेंगे Note 8 Pro या Note 9 Pro ले
तो दोस्तो ये Comparison 100% रियल है, क्यू के किसी को लगता होंगा की कोई भी वेबसाइट पर हम कैसे विश्वास करले, तो मे आप को बतादू की इस वेबसाइट पर हमेशा सही और Real Life Experience ही होते है
तो शुरु करते है Comparison, इस Comparison मे Os और MIUI को स्किप करने वाला हू और फिंगर प्रिंट सेन्सोर और फ़ेस अनलोक की स्पीड सेम ही है, तो यहा पर हम बात करेंगे डिज़ाइन,डिस्प्ले,कैमरा और प्रोसेसर की, तो शुरुआत करते है दोस्तो डिज़ाइन से तो आप को निचे दोनो फोन की डिज़ाइन दिख ही रही होंगी 

तो आप को कोन्से फोन की डिज़ाइन ज्यादा अच्छी लगी कमेंट मे बताये, मुझे तो Note 9 Pro की डिज़ाइन ज्यादा अच्छी लगी, दोनो ही फोन मे आप को बैक मे Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन देखने को मिलता है, और जो कैमरा बम्प है ना अच्छा खासा है लेकिन जो कैमरा मॉडुल है Note 9 Pro का चाहे वो ज्यादा है लेकिन जो ओवरोल डिज़ाइनिन्ग है वो मुझे ज्यादा पसंद आयी, Note 8 Pro का जो फिंगर प्रिंट सेन्सोर वो थोडा बम्प की वजा से बाहर निकला हुआ है तो इस वजा से मुझे उसका डिज़ाइन इतना पसंद नही आया,Note 9 Pro का फिंगर प्रिंट सेन्सोर साइड मे है तो इस वजा से वो पीछे के बम्प से बच गया नही तो शायद वो Note 8 Pro से भी ज्यादा बाहर निकला होता, दोनो मे ही आप 2 सीम कार्ड और 1 मैमोरी कार्ड लगा सख्ते है, तो अब हम चलते है डिस्प्ले की तरफ जो Note 9 Pro का जो नोच है वो नया है जैसा Samsung S20 मे आया है वैसा किसी को अच्छा लग सख्ता है और किसी को शायद पसंद न आये ये नोच मुझे अच्छा लगा, दोनो ही फोन मे आप को Full HD+ Display मिलता है, और अगर आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करते है तो दोनो मे ही आप को SD कंटेंट मिलेंगा HD नही मिलेंगा,तो अब हम बात करेंगे प्रोसेसर की तो Note 8 Pro मे आप को मिलता है Mediatek Helio G90T जहा पर Pubg चलता है 60 FPS पे


Snapdragon 720G का प्रोसेसर आप को मिलता है Redmi Note 9 Pro मे जहा पर सिर्फ अभी के लिये Pubg चलता है 40 FPS पर


अगर आप को घंटो Pubg खेलना है तो भी दोनो ही डिवाइस ज्यादा गरम नही होते है, दोनो ही डिवाइस मे आप को 90 HZ डिस्प्ले नही मिलता है आप ही सोचो की इस प्राइस पॉइंट पर आप दुसरे डिवाइस मे 90Hz का डिस्प्ले मिलता है,
अगर आप को सिर्फ Pubg को देख कर फोन लेना चाहते होतो आप ले सख्ते है Redmi Note 8 Pro,
लेकिन जब आप को बताना है की आप के फोन ज्यादा अच्छा दिखता है आप के दोस्त के फोन से और कैमरा अच्छे चाहिये तो आप ले सख्ते है Redmi Note 9 Pro


तो अब बात करेंगे कैमरा की तो Note 8 Pro मे आप को 48MP का कैमरा मिलता है और Note 9 Pro मे 64MP का कैमरा मिलता है और जो माइक्रो लेन्स है जिसे हम माइक्रो कैमरा कहेते है उसमे कुछ अपडेट है Note 8 Pro मे आप को 2MP का माइक्रो कैमरा मिलता है और Note 9 Pro मे आप को 5MP का माइक्रो कैमरा मिलता है,और एक अपडेट है Note 9 Pro मे आप को Navic सपोर्ट मिलता है, दोनो मे ही आप को 18W का Charger मिलता है लेकिन Battery Note 9 Pro मे ज्यादा है,
अब मुझसे पूछेंगे की आप कोनसा खरीदोंगे तो मुझे अगर दिन भर Pubg खेलता है तो मे Redmi Note 8 Pro लूंगा और मुझे अगर कैमरा और Customization करना और Pubg 40 FPS पर भी खेलने से मुझे कोई फरक नही पड्ता तब मे Redmi Note 9 Pro लूंगा

आप को ये Comparison कैसा लगा Comment मे ज़रूर बताये और अगर आप को एसे ही मजेदार Comparisons और Review पड़ना है तो होम पेज पर जाके हमारी वेबसाइट को Subscribe करले 

You May Also Like

0 comments

Please do not enter any spam link in the comment box.